औद्योगिक विकास में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) का योगदान (रीवा जिले के विशेष संदर्भ में)
Keywords:
औद्योगिक विकास, प्रधानमंत्री सृजन योजना, औद्योगिकीकरणAbstract
पीटर एफ. डकर "उद्यमी हमेशा परिवर्तन की खोज करता है, उस पर अनुक्रिया करता है और अवसर के रूप में उसका विदोहन भी करता है।" "बेरोजगारी की समस्या देश की प्रमुख सामाजिक और आर्थिक समस्या है, जिसका समाधान औद्योगिक विकास से ही संभव है। देश के नवयुवकों को उद्यमी बनाने हेतु सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही है, इन योजनाओं के क्रियान्वयन से जहाँ एक ओर शिक्षित बेरोजगारी का निराकरण होगा, वहीं दूसरी ओर देश का औद्योगिक एवं आर्थिक विकास भी संभव होगा।" प्रस्तुत शोध पत्र में औद्योगिक विकास में सहायक एक प्रमुख योजना प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का अध्ययन किया गया है।