आधुनिक शिक्षा में ब्रिट्रिश कालीन प्रतिवेदनों का योगदान एवं प्रभाव
Keywords:
घोषणा-पत्र (1854), शिक्षा नीति, आधुनिक शिक्षा प्रणाली, सरकारी दस्तावेज, ए.एन. बसुAbstract
भारतीय शिक्षा के इतिहास में 1854 का घोषणा-पत्र के द्वारा शिक्षा में एक नवीन युग आरम्भ होता है यह भारत का पहला सरकारी दस्तावेज है जिसमें सरकार की शिक्षा नीति और योजना की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की गयी थी और यदि ध्यानपूर्वक देखा समझा जाय तो हमारी आधुनिक भारतीय शिक्षा प्रणाली मूल रूप से उसी आधार पर विकसित हुई है, ए.एन. बसु ने लिखा है कि- "इस आदेश पत्र को भारतीय शिक्षा का शिलाधार कहा जाता है। यह कहा जाता है कि इसने हमारी आधुनिक शिक्षा प्रणाली का शिलान्यास किया।"