आँगनवाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा तथा अनुरूप शैक्षिक क्रियाएँ

Authors

  • कमल कृष्णानी Author

DOI:

https://doi.org/10.64675/

Keywords:

संस्कारित, विस्तारित, आँगनवाड़ी, शिक्षा, प्रशिक्षित, व्यवस्था

Abstract

आँगनवाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा दी जायेगी। इसके लिये विशेष पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, इससे बच्चों में पढ़ने के प्रति रुचि जागृत होगी। इसके बेहतर परिणाम मिलने पर इसे प्रदेश के 92 हजार आँगनवाड़ी केन्द्र में विस्तारित किया जायेगा। राज्य सरकार आँगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों को शिक्षित और संस्कारित बनाने के लिये व्यवस्था कर रही है। इसी कड़ी में बच्चों को शाला जाने के पहले शिक्षा देने का निर्णय लिया है। इनके अधीन आने वाले आँगनवाड़ी केन्द्र में प्रतिदिन 3 से 4 घंटे तक शाला पूर्व शिक्षा दी जायेगी। इसके लिये स्टॉफ को प्रशिक्षित किया गया है। राष्ट्रीय ई.सी.सी.ई. (अर्ली चाइल्ड केयर एण्ड एजुकेशन) नीति के अनुसार केन्द्र में बाल केन्द्रित पाठ्यक्रम खेल तथा शिक्षण सामग्री स्थानीय, देशी एवं मातृभाषा में उपलब्ध करवायी जायेगी। बच्चों को बोल-चाल के जरिये अंग्रेजी भाषा के अक्षरों का भी सामान्य ज्ञान दिया जायेगा।

Downloads

Published

2025-08-30